रायपुर। प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति राय के खिलाफ रायपुर समेत भिलाई, दुर्ग, बेमेतरा और बिलासपुर के पुलिस थानों में 15 शिकायतें की गई हैं। दुर्ग, भिलाई में 8, रायपुर में 5, बिलासपुर में 1 और बेमेतरा में 1 शिकायत दर्ज कराई गई है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी लीगल टीम ने FIR के लिए आवेदन दिया है। शिकायत में कहा गया है कि जर्मन मीडिया संस्थान डीडब्ल्यू न्यूज को इंटरव्यू देते हुए अरुंधति राय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार पर अत्यंत अवांछनीय एवं निंदनीय टिप्पणियां की गईं हैं। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी की लीगल टीम ने बताया है कि रायपुर के पांच, दुर्ग के तीन, भिलाई के पांच, बिलासपुर और बेमेतरा के एक-एक पुलिस थाने में शिकायत की गई है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी की लीगल टीम ने एडवोकेट भूपेंद्र जैन के नेतृत्व में अरुंधती राय के खिलाफ छत्तीसगढ़ के 15 थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है।
सीजी सीएस के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने राज्य सरकार से मांग की है कि शिकायतों पर तत्काल विचार कर FIR दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए जाए | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पद और उसकी गरिमा बनाये रखना देश के सभी नागरिकों का कर्तव्य है | उनके मुताबिक चुनाव जितने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ बीजेपी के नहीं बल्कि तमाम राजनैतिक दलों के प्रधानमंत्री है | वे संवैधानिक पद की जवाबदारी जनता के मताधिकार के उपयोग और बहुमत के आधार पर वहन कर रहे है | चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री अपने समर्थक और विरोधी तमाम विचारधाराओं के व्यक्तियों का भी प्रतिनिधित्व कर रहे है | ऐसे में उनका सम्मान बनाये रखना संवैधानिक संस्थाओं और सरकारी एजेंसियों की भी जवाबदारी है |
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ कूलदीप सोलंकी ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि अरुंधती राय का यह बयान देश की एकता एवं भाईचारे पर सीधा आघात है और वह देश में दंगे भड़काना चाहती हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने इसका संज्ञान लिया है तथा राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता के तहत हमने यह कानूनी कार्यवाही शुरू की है। सोलंकी ने बताया कि कुछ थानों में एफ आई आर की कारवाही भी शुरू हो चुकी है। इस कानूनी कार्रवाई के द्वारा हम यह संदेश देना चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति निजी स्वार्थ के लिए देश की छवि एवं अखंडता को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
अरुंधति रॉय ने हाल में ही एक जर्मन मीडिया संस्थान ‘डीडब्ल्यू न्यूज’ को इंटरव्यू देते हए कहा कि भारत में कोरोना के आधिकारिक आंकड़े भारत सरकार के हैं और वो इस पर जरा भी विश्वास नहीं करतीं | इसके बाद कहा कि कोरोना के कारण भारत की पोल खुल गई है | उन्होंने कहा कि भारत न सिर्फ कोरोना वायरस, बल्कि घृणा और भूख से भी बेहाल है | उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण मुस्लिमों के ख़िलाफ़ घृणा में बढ़ोतरी हुई है | दिल्ली में हुए हिन्द-विरोधी दंगों को भी मुस्लिमों के नरसंहार करार दिया और कहा कि उसके बाद से ही घृणा में बढ़ोतरी हुई है | वो यहाँ तक बोल बैठी कि दिल्ली में हए दंगे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अत्याचार के रूप में हुए थे |