Site icon News Today Chhattisgarh

रायपुर के चर्चित अविनाश बिल्डकॉन के मालिक आनंद सिंघानिया के खिलाफ जमींन हड़पने की शिकायत, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आखिर कैसे उसकी दादी के बजाय किसी अपरिचित का नाम बी वन रिकॉर्ड में किया गया दर्ज, नगर निगम रिकॉर्ड में भी फ्रॉड, तेलीबांधा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत

रायपुर / रायपुर के चर्चित अविनाश बिल्डकॉन के मालिक आनंद सिंघानिया के खिलाफ जमींन हड़पने की शिकायत  तेलीबांधा थाने में चर्चा में है।  शिकायत में कहा गया है कि तेलीबांधा रेल्वे क्रॉसिंग के पास स्थित मुरली साहू के मकान को पटवारी से साठगांठ कर वो हड़पने में जुटे है। मुरली साहू के मुताबिक इसके लिए आनंद सिंघानिया ने धोखाधड़ी कर जमींन रिकॉर्ड में पटवारी के जरिये फर्जीवाड़ा कराया है। शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि उसके घर पर कई सालो से आनंद सिंघानिया की नज़रे है। उसने इसे हड़पने के लिए पहले उनके पिता का फर्जी बिक्री पत्र बनवाया था।

इसके बाद उसने उसकी दादी बिसाइन बाई के नाम को मूल दस्तावेज से हटा कर अपने नाम करना चाहा। इसमें असफल होने के बाद आनंद सिंघानिया ने नए सिरे से धोखाधड़ी कर स्थानीय पटवारी से साठगांठ की। उसने अब बगैर किसी वैधानिक दस्तावेज के किसी अज्ञात रामलाल पिता समारू के नाम पर उनकी पैतृक सम्पत्ति पर यह नाम दर्ज करवा दिया है । मुरली साहू के मुताबिक सरकारी रिकॉर्ड में पूर्व में उनकी दादी बिसाइन बाई का नाम वैधानिक रूप से दर्ज है।

लेकिन अभी उन्हें पता पड़ा कि उनके स्थान पर बगैर किसी वैधानिक दस्तावेज के रामलाल पिता समारू का नाम दर्ज हो गया है।उन्होंने बताया कि पूछताछ में पटवारी उत्तम कुमार सपहा ने कहा कि आप सिंघानिया जी से मिलकर बात करे। मुरली के मुताबिक बदले गए रिकॉर्ड में रामलाल पिता समारू का कोई ठोस पता ठिकाना भी नहीं है। ताकि उसकी शिनाख्ती हो सके। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि पटवारी और आनंद सिंघानिया के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाये।

Exit mobile version