नगरीय निकाय चुनाव में उत्साह के साथ कूदी बीजेपी , कई वार्डों में टिकट कटने से नाराज दावेदारों के बगावती तेवर , महिला मोर्चा की 150 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा | 

0
9

रायपुर / बीजेपी में भी नगरीय निकाय चुनाव में टिकट को लेकर मारा-मारी मची है | विधान सभा चुनाव के बाद से शांत पड़ी बीजेपी में अब उबाल देखा जा रहा है | पार्टी कार्यकर्ता बड़ी उमंग के साथ मुख्यालय में नजर आ रहे है | यहां भी टिकट को लेकर एक अनार सौ बीमार जैसे हालात है | टिकट  नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं और दावेदारों में नाराजगी साफ देखने को मिल रही है। बीजेपी ने रायपुर समेत तमाम निकायों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है | कई ऐसे उम्मीदारों को मौका दिया गया है , जिन्होंने विधान सभा चुनाव के दौरान अपनी दावेदारी की थी | ऐसे उम्मीदवारों को लग रहा है कि विधायक नहीं तो क्या , पार्षद बनकर भी अपना जौहर दिखाया जा सकता है |  

 टिकट कटने से नाराज बीजेपी महिला मोर्चा की 150 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे की खबर है। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शैलेन्द्री परगनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। नाराज कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर पूर्व पार्षदों की पत्नियों को टिकट दिया जा रहा है। निकाय चुनाव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का खोया हुआ विश्वास भर दिया है | कार्यकर्ता अब कांग्रेस को पटखनी देने का दावा कर रहे है | उनकी दलील है कि  कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल में ही जनता में मायूसी छा गई है | 

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है | प्रदेश में 21 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि 24 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।