रायपुर / छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट पाने के लिए उम्मीदवारों के बीच घमासान मचा है | विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत को नगरीय निकाय चुनाव में भी दोहराने के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन में काफी सावधानी बरती है | पार्टी चुन चुनकर दावेदारों का आकंलन कर रही है | बीजेपी उम्मीदवारो के दमखम को भांपते हुए कांग्रेस ने कई ऐसे दावेदारों का सपना चकनाचूर कर दिया है जो बड़े अरमानों के साथ चुनावी तैयारी में जुटे थे | कांग्रेस में दावेदारों की होड़ ने कई इलाकों में आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है |
रायपुर में पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में उम्मीदवारों के नाम फाइनल होने से पहले ही विरोध के स्वर फूट रहे हैं। नगर निगम रायपुर के लिए नाम घोषित करने की अंतिम तैयारी कर ली गई है | पार्टी मुख्यालय में टिकट के दावेदार अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में डटे हुए है | उम्मीदवारों की घोषणा के पूर्व ही कांग्रेस भवन में दावेदारों का हंगामा शुरू हो गया है। एक महिला दावेदार ने तो टिकट नहीं मिलने पर जान देने तक की चेतावनी दी है। कार्यकर्ताओं के रुख को देखते हुए राजीव भवन के मुख्य द्वार पर सुबह से ही ताला जड़ दिया गया था । बावजूद इसके कई कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय में दाखिल होने में कामयाब हो गए | कुछ वार्डों में संभावित प्रत्याशियों के टिकट काटने का विरोध भी हो रहा है।
वार्ड क्रमांक 65 महामाया मंदिर वार्ड से कांग्रेस की दावेदार सोनिया यादव ने टिकट नहीं मिलने पर जान तक देने की चेतावनी दी है। सोनिया यादव का कहना है कि टिकट मैदानी कार्यकर्ता को ही मिलना चाहिए | उनकी मांग है कि पार्टी , जीतने लायक दावेदार को ही टिकट दे | सोनिया का कहना है कि हारे हुए प्रत्याशी की पत्नी को वार्ड से टिकट मिलने की बात सामने आ रही है। सोनिया यादव का कहना है कि सर्वे हुआ था, सभी समर्थन में थे, ये हैरानी वाली बात है कि सर्वे में नाम आने के बाउजूद भी मेरा नाम नहीं आया है। सोनिया यादव ने आरोप लगाया है कि पूरे वार्ड में मेरे नाम से गलत प्रचार किया जा रहा है। पार्टी मुख्यालय में मौजूद नेता नाराज सोनिया को मनाने में जुटे है |