Site icon News Today Chhattisgarh

खदान पर भिड़े कंपनी और कारोबारी :रेत की ट्रॉली छुड़ाने पहुंचे भाजपा नेता को कंपनी के गार्ड ने मारी गोली, मौत, 7 अज्ञात पर केस दर्ज      

भोपाल / मध्यप्रदेश के  अमायन थाना क्षेत्र के गहेली गांव में रेत के परिवहन को लेकर पावरमेक कंपनी और रेत कारोबारियों के बीच गुरुवार देर रात विवाद हो गया। बात इतनी बिगड़ गई कि कंपनी के गार्ड ने  गोली से एक रेत कारोबारी और भाजपा के पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष रॉकी गुर्जर की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। एसपी भिंड मनोज कुमार सिंह के मुताबिक मेहरगांव निवासी रॉकी गुर्जर, हसंपुरा निवासी समरथ तोमर रेत परिवहन का काम करते हैं।

गुरुवार रात जब उनका ड्राइवर गोरम खदान से रेत भरकर अपना ट्रैक्टर गहेली गांव से ले जा रहा था, तब पावरमेक कंपनी के कर्मचारी विनोद मद्रासी, शैलेंद्र राजपूत, बलदेव, प्रदीप गुर्जर ने ट्रैक्टर रोक लिया। ड्राइवर ने रॉकी को इसकी सूचना दी तो समरथ और रॉकी रात एक बजे ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाने पहुंच गए। इस पर कंपनी के गार्ड ने फायरिंग कर दी, जिससे रॉकी की मौके पर मौत हो गई। समरथ घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों पर नामजद, 7 अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

भिंड जिले में रेत उत्खनन का ठेका पावरमेक को मिला है। यहां 75 खदानें हैं, इनमें से 70% पर्यावरण की एनओसी नहीं मिलने के चलते बंद पड़ी हैं। ऐसे में इन पर स्थानीय रसूखदार कब्जा किए हुए हैं। वहीं, कंपनी ने खदानों से बाहर निकलने वाले मुख्य रास्तों पर नाके बना लिए हैं, जिन पर वह सिर्फ रॉयल्टी काटने का काम कर रही है। इसी को लेकर आय दिन कंपनी और कारोबारियों में विवाद होता है।ग्वालियर-चंबल संभाग में 1 अप्रैल 2020 से 6 फरवरी 2021 तक रेत खनन को लेकर पुलिस पर हमले व गोली चलाने की 24 घटनाएं हुई हैं। गृह मंत्री नराेत्तम मिश्रा ने शुक्रवार काे विधानसभा में कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के सवाल पर बताया कि इन मामलों में आरोपियों की संख्या 100 है, जिनमें से 78 को गिरफ्तार किया गया, जबकि 22 अभी फरार हैं।

ये भी पढ़े : गोपालगंज जहरीली शराब कांड में नौ दोषियों को फांसी की सजा , चार महिलाओं को आजीवन कारावास , जाने क्या था पूरा मामला ?

Exit mobile version