कमिश्नर का कुत्ता ठाठ में, मजदूर टाट में, मामा ठाठ बाठ में, पिकअप में सवार कुत्ते ने जब पैदल जा रहे मजदूरों को चिढ़ाया मुँह, मामा के राज में ये तो होना ही था, कहने लगे लोग, देखे वीडियो

0
12

भोपाल वेब डेस्क / भोपाल में लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब एक विदेशी नस्ल का कुत्ता पिकअप में सवार होकर सैर सपाटे में जा रहा था | इस दौरान भोपाल – सीहोर – रायसेन और औद्योयोगिक इलाके मंडीदीप की सड़कों पर कई मजदूर पैदल ही अपने ठिकानों की ओर बढ़ रहे थे | इन्हे करीबी मुकाम तक के लिए सरकार ने कोई वाहन तक उपलब्ध कराया था | उधर दावा किया जा रहा है कि कुत्ते को रूटीन चेक अप के लिए वेटेनरी अस्पताल ले जाया जा रहा है, वो भी सरकारी पिकअप वाहन से | बताया जाता है कि नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता के निजी कुत्ते तक के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध हो जाता है | लेकिन आम मजदूरों के लिए यह दूर की कौड़ी है |

https://youtu.be/MqraWbJsUSo