Site icon News Today Chhattisgarh

आज से रसोई में लगेगी ‘आग’! इस एलपीजी सिलेंडर के दामों में 105 रुपये का हुआ इजाफा, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली| रेस्टोरेंट या होटल में खाना खाना महंगा हो सकता है क्योंकि एलपीजी गैस महंगा हो गया है. जानकारी के मुताबिक सरकारी तेल कंपनियों ने एक मार्च यानि आज से 19 किलो वाणिज्यिक (कामर्शियल) रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दाम 105 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस 105 रुपये और कोलकाता में 108 रुपये महंगा हो गया है. इतना ही नहीं 5 किलो वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये बढ़ा दी गई है.

फ़िलहाल घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने से होटल रेस्टोरेंट में खाना-पीना महंगा हो सकता है. वहीं छोटे सिलेंडर की कीमत बढ़ने से छात्रों और मजदूरों के लिए खाना बनाना महंगा हो जाएगा.


इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में  कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2,012 रुपये हो गई है. साथ ही पांच किलो के सिलेंडर में भी 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में इसकी कीमत अब 569 रुपये हो गई है. आपको बता दें की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं. पिछले महीने एक फरवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन हाल के दिनों में कच्चे तेल के दामों में जबरदस्त इजाफे के चलते दिल्ली में इसकी कीमत अब 1907 रुपये से बढ़कर 2012 रुपये हो गई है.  कोलकाता में इसकी कीमत 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये हो गई है. मुंबई में  कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है. 

Exit mobile version