
नई दिल्ली। 1 अगस्त से कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है, जिससे होटल और रेस्तरां जैसे व्यवसायों को बड़ी राहत मिली है। तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में ₹33.50 की कमी की घोषणा की है। कटौती के बाद दिल्ली में अब यह सिलेंडर ₹1631.50 में उपलब्ध होगा।
कंपनियों के अनुसार, यह निर्णय वैश्विक बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में आए उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस बदलाव से होटल, कैटरिंग और फूड इंडस्ट्री से जुड़े व्यवसायों को सीधा फायदा मिलेगा और उनका परिचालन खर्च कुछ हद तक कम होगा।
हालांकि, आम उपभोक्ताओं के लिए उपयोग होने वाले 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। OMCs ने साफ कहा है, “घरेलू LPG की दरें यथावत रहेंगी,” जो घरेलू बजट के लिए एक राहत भरी खबर है।
कॉमर्शियल LPG सिलेंडर कीमत में यह कटौती ऐसे समय में हुई है जब मंहगाई और ईंधन लागत को लेकर व्यापारी वर्ग लगातार दबाव में हैं। नई दरें 1 अगस्त से प्रभावी होंगी और इससे पूरे देश के फूड-हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को राहत मिलेगी।