छत्तीसगढ़ में नए कमांडर के हाथों में नक्सल ऑपरेशन की कमान, IPS अशोक जुनेजा नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी चीफ बनें

0
20

रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल मोर्चे पर नया कमांडर तैनात कर दिया है। ADG अशोक जुनेजा को सरकार ने एंटी नक्सल ऑपरेशन एसआईबी का भी प्रभार सौंप दिया है। अशोक जुनेजा  1998 बैच के IPS हैं। जुनेजा को नक्सल ऑपरेशन के साथ ही एसआइबी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिरधारी नायक की सेवानिवृृत्ति के बाद से डीजीपी डीएम अवस्थी ही नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 

ये भी पढ़े : इंदौर में कोरोना संदिग्ध मरीज की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हुआ पथराव, पॉजिटिव के काॅन्टेक्ट की हिस्ट्री मिलने पर उसे देखने पहुंची थी टीम

सुकमा की घटना के बाद गंभीर हुआ मामला गृृह विभाग के अधिकारियों के अनुसार नायक के सेवानिवृृत होने के बाद से नक्सल मोर्चे पर फुल टाइम अधिकारी की नियुक्ति को लेकर विचार चल रहा था। चुनाव समेत अन्य कारणों से मामला लगातार टल रहा था। मार्च में सुकमा में हुई बड़ी नक्सली वारदात की समीक्षा के दौरान फिर यह मुद्दा उठा। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से इसे गंभीरता से लेने का आग्रह किया था।