राजधानी रायपुर में  कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर ने जारी किय निर्देश ,  दुकानदार अपने पूरे स्टाफ का करवाएं कोविड टेस्ट , वॉच टावर से मास्क न लागने वालों की होगी निगरानी 

0
7

रायपुर / रायपुर शहर में दिवाली को लेकर बाजार में काफी भीड़ है। भीड़ को लेकर सोमवार को कलेक्टर एस भारती दासन ने व्यापारिक संगठनों और समाजसेवी संस्थाओं के साथ बैठक की। बैठक में लिए गए फैसलों के मुताबिक, अब व्यापारी नो मास्क, नो सामान के नियम का सख्ती से पालन करेंगे और करवाएंगे। बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को ना सामान मिलेगा, ना ही दुकान या बाजार में एंट्री। यह भी तय किया गया कि व्यापारी दुकानों में मास्क रखेंगे। खरीदारी के लिए आने वाले जिन लोगों के पास मास्क नहीं होगा उन्हें मास्क दिया जाएगा। इसके लिए व्यापारिक संगठन दुकानों में मास्क बंटवाने की बात पर भी राजी हुए हैं।

दुकानें होंगी कोविड फ्री घोषित

कलेक्टर ने सभी दुकानदारों से कहा है कि वो अपना और पूरे स्टाफ का कोविड टेस्ट कराएं। जब सभी की रिपोर्ट निगेटिव होगी तो दुकानदार अपनी दुकान को कोविड फ्री घोषित कर सकेंगे। नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्‌टाचार्य ने बताया कि जरूरत के हिसाब से कैंप लगाकर सभी का टेस्ट किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि कोविड जांच का यह मतलब नहीं कि जांच होगी तो रिपोर्ट पॉजिटिव ही आएगी। रविवार को 2200 लोगों की जांच की गई और रिपोर्ट 120 लोगों ही पॉजिटिव पाए गए। सभी से सावधानी रहने को कहा गया है।

वॉच टावर से होगी अनाउंसमेंट

अपर आयुक्त पुलक भट्‌टाचार्य ने बताया नगर निगम बाजारों में वॉच टावर बनाने जा रहा है। इसे लेकर बैठक में शहर के सामाजिक संगठनों से चर्चा की गई। शहर के गोलबाजार, पंडरी, मालवीय रोड, बंजारी रोड जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों यह टावर बनेंगे। इन टावरों में बैठकर एनजीओ के वॉलेंटियर, लोगों पर नजर रखेंगे, जिसने मास्क न लगाया हो तो उसे मास्क लगाने के लिए कहा जाएगा। टावर में बैठे होने की वजह से वॉलेंटियर भी भीड़ से सुरक्षित रहेंगे।

भीड़ बड़ी परेशानी

बाजारों में भीड़ प्रशासन के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। हालांकि इस सप्ताह कुछ बाजारों में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जा सकती है। बैठक में मौजूद व्यापारी संगठन के जितेंद्र बरलोटा ने बताया कि भीड़ बाजारों में बढ़ी है। अब किसी को बाजार आने से तो रोका नहीं जा सकता। हालांकि लोग समझदारी दिखाते हुए पहले ही जरुरी खरीदारी कर रहे हैं। इस मौके पर भीड़ के हालात पर काबू रहने की उम्मीद है। सभी व्यापारी पोस्टर बैनर के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे।