रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / विश्वव्यापी महा संकट नाॅवेल कोरोना वायरस कोविड 19 के चलते बुलाए गए लाॅक डाउन तथा जिले में लागू धारा 144 कोंटा बार्डर से पड़ोसी राज्यों से आवाजाही करने वाले आइसोलेशन सेंटर का जायजा लेने सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार व एसपी शलभ सिन्हा का कोंटा दौरा रहा । आंध्रप्रदेश तेलंगाना ओड़िसा से काम के लिए पलायन करें मजदूरों की बितें दिनों से वापसी हो रही थी । जिसके बाद प्रशासन द्वारा यहाँ उनके लिए खास इंतेज़ाम करते हुए बहारी लोगों व क्षेत्र के लोगों के लिए प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण करने कवरेंटाइन सेंटर बनाया गया । वहीं होम आइसोलेशन के तौर पर रखने एक आइसोलेशन सेंटर भी बनाया गया है । जिसका निरिक्षण करने कलेक्टर चंदन कुमार व एसपी शलभ सिन्हा कोंटा पहूंच बार्डर सहित उक्त सेंटरों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान एसडीएम हिमांचल साहू तहसीलदार पी एल नाग एसडीओपी मनोज ध्रुव कोंटा टीआई आशीष राजपुत बीएमओ कपिल देव कष्यप बीआरसी महेन्द्र बहादुर सिंह मौजूद थे ।
ये भी पढ़े : छत्तसीगढ़ में नोवेल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन-03 अप्रैल 2020
लोगों से अपील लाॅक डाउन करें पालन
कोंटा कवरेंटाइन सेंटर में 11 संदिग्ध लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है । होम आइसोलेशन सेंटर के तौर पर बनाए गए सेंटर में 92 लोगों को रखा गया है जिसमें 37 महिला और 55 पुरुष शामिल हैं । ओड़िसा के 49 ,सुकमा ब्लॉक के 12 ,और 4 दंतेवाड़ा जिला के और 27 कोन्टा ब्लाक के है । जिनका खाना पीना रहना सोना पोटाकेबिन में प्रशासन द्वारा व्यवस्था किया जा रहा है । प्रशासन इन सब की निगरानी कर रही है । और कलेक्टर चन्दन कुमार ने सभी लोगो का घरों में रह कर सहयोग करने का अपील की है ।