Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhकलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल की...

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल की तैयारियों का लिया जायजा

रिपोर्टर – अफरोज खान

सूरजपुर / नगर के स्टेडियम ग्राउंड में 15 अगस्त को आयोजित किये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा ने स्टेडियम ग्रांउड स्थल सूरजपुर का निरीक्षण किया।इस दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने वाटर प्रुफ टेन्ट व्यवस्था, अतिथियों सहित अन्य लोगों के बैठने हेतु बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था सहित परेड की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 के मद्देनजर बैठक व्यवस्था में शारीरिक दूरी का विषेष ध्यान देने निर्देषित किया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था हेतु ग्राउण्ड का निरीक्षण किया जिसमें चारो और से बेरीकेट लगाकर कड़ी सुरक्षा रखने निर्देषित किया एवं परेड कमांडर से 13 अगस्त तक परेड की पूर्ण रूप से तैयारी कर लेने को कहा है।

ये भी पढ़े : हॉस्टल से कूदकर डॉक्टर ने दी जान, कोरोना के खौफ से बिगड़ा दिमागी संतुलन ? जांच में जुटी पुलिस  

उन्होंनें बताया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 अगस्त को रिहर्सल की जानी है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों में लगे अधिकारियों को बताया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति यह वर्ष सामान्य नहीं है, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बड़ा समारोह का आयोजन एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका पूरी सक्रियता से निर्वहन किया जाना है, जिससे सुरक्षित रूप से कार्यक्रम संपन्न किया जा सके। इस हेतु सभी को व्यवस्था दुरूस्त रखने निर्देषित किया है।
निरीक्षण समय में संयुक्त कलेक्टर श्री षिव कुमार बनर्जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर, एसडीएम सूरजपुर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.एस.सिंह, तहसीलदार सूरजपुर श्री नन्दजी पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग श्री भगत, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री हर्षद साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दीपक एक्का एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img