जिला मुख्यालय के एक छोर से दुसरे छोर तीन किलोमीटर चौक चौराहों में व्यापारियों से चर्चा करते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ़्लैग मार्च कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आमजनों से कोरोना चेन को तोड़ने किया अपील

0
18

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / कलेक्टर चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा आज अपनी टीम के साथ सुकमा के चौक चौराहों में आमजनों को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति मे सतर्क रहने को लेकर फ़्लैग मार्च निकाला । जिला मुख्यालय के एक छोर से दुसरे छोर तीन किलोमीटर तक फ़्लैग मार्च निकालते हुए दो प्रमुख अधिकारियों सहित आला अधिकारी व्यापारियों से चर्चा करते हुए लोगों से जरूरी हो तब घर से मास्क लगाकर निकलने तथा सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने प्रेरित करने हेतु फ़्लैग मार्च किया।

कलेक्टर चन्दन कुमार ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने काफी सावधानी, सर्तकता और जागरूकता का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह ज्यादा उचित है कि एहतियातन उपाय करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने सभी संभावित उपाय अमल में लाए जा रहे हैं। उन्होंने आमजनों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की, अति आवश्यक होने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकले।

ये भी पढ़े : रायपुर के एमएमआई अस्पताल में आज से नई सरकार, संस्थापक ट्रस्टियों ने मैनेजमेंट की बागडोर संभाली, किया ऐलान -मरीजों को जल्द मिलेगा रियायती दरों में उच्च कोटी का इलाज, छत्तीसगढ़ शासन से तालमेल कर जनता के बेहतर इलाज का होगा पुख्ता बंदोबस्त, नए मैनजेमेंट का गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि आमजन पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सहयोग करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दंडाधिकारी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।