Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सड़क पर कलेक्टर और एसएसपी, शहर की गली कूचों तक के चाय, पान के ठेलों, चौपाटी, मंदिर, मस्जिद, दरगाह और कई दुकानों को कराया बंद, कोरोना से बचाव की दी हिदायत, देखे वीडियो          

राजनांदगांव / कोरोना वायरस के मद्देनजर राजनांदगांव नगरी निकाय क्षेत्र में धारा 144 प्रभावशाली होने के बाद कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर के बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवसायों को साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने की नसीहत दी। वहीं एक जगह पर भीड़ नहीं करने की हिदायत भी दी।

राजनांदगांव कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने आज राजनांदगांव शहर के विभिन्न बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया इस दौरान इस कलेक्टर ने लोगों को किसी भी तरह के अफवाह से बचकर रहने की नसीहत दी। वहीं आवश्यक होने पर ही दुकानों में जाकर खरीदारी करने की बात कही। इसके अलावा कलेक्टर ने सभी दुकानदारों को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। राजनगर शहर में विदेश से भ्रमण कर लौटे लोगों को लेकर कलेक्टर ने कहा कि शहर में लगभग 50 से अधिक लोगों को चिन्हित कर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। इसके बावजूद अगर यह लोग घर से निकल कर घूमते हैं तो कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में उन्हें अलग से प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप रखा जाएगा। 

ये भी पढ़े : जैकलीन फर्नांडीज को जिसने भी योगा करते देखा , देखते ही रह गया , गजब की फिटनेस , योगा लुक का VIDEOS देखकर फेंस बोले “जबरदस्त”

कोरोना वायरस के चलते लोगों को भीड़ से बचाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। जिसमें पांच व्यक्ति से अधिक एक जगह पर इकट्ठा ना हो यह ध्यान रखा जा रहा है। लोग बाजार बंद होने की अफवाह के चलते बड़े पैमाने पर आज खरीदारी के लिए निकल आए थे।  लोगों को समझाइश दी गई है कि  दैनिक उपयोग की चीजें पूर्व की भांति ही उपलब्ध होगी।  प्रशासन के द्वारा सिनेमाघर, मॉल आदि जगहों को पहले ही बंद कराया गया है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रूव का कहना है कि राजनांदगांव जिला महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सीमावर्ती होने की वजह से यहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं बॉर्डर पर चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं। जहां वाहनों को चेक किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमित व्यक्ति द्वारा वायरस ना फैले।

ये भी पढ़े : निर्भया को मिला इंसाफ , तिहाड़ में चारों दोषियों को सुबह साढ़े पांच बजे एक साथ दी गई फांसी

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहर के जय स्थान चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन और बाजार क्षेत्र में स्थितियों का जायजा लेने के साथ ही संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान लोगों से अपील भी की गई है कि यदि कोई विदेश से लौटा व्यक्ति है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक संदेश भेजने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की बात पुलिस और प्रशासन के द्वारा की गई है।

Exit mobile version