अस्थाई कोविड-19 केयर सेंटर पर्री एवं काॅलेज छात्रावास का कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण, डोनिंग व डफिंग रूम की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करनेेे दिये आवश्यक दिशा निर्देश

0
6

रिपोर्टर – अफरोज खान  

सूरजपुर /  जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए नगर के शासकीय रेवती रमन मिश्र काॅलेज में निर्मित छात्रावास भवन को अस्थाई कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया जा रहा हैं। इस संबंध में वहाॅ की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा ने रेवती रमन काॅलेज पहुॅचकर वास्तविक स्थिति का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिसमें उन्होंने कोविड केयर सेंटर के लिए जरूरी आवश्यकताओं  की व्यवस्था करने, डोनिंग रूम की व्यवस्था, डफिंग रूम में अनुपयोगी सामग्री को डिस्पोज करने हेतु आवश्यक व्यवस्था, जरूरी उपकरण, बेड की व्यवस्था, टायलेट एवं बाथरूम की व्यवस्था को दुरूस्त रखने सहित भवन की मरम्मत के लिए चिकित्सा विभाग से समन्वय कर कार्यवाही करने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देष दिये हैं।

ये भी पढ़े :मध्यप्रदेश में मामा के डॉक्टरों का कमाल, अस्पताल में भर्ती हुआ 22 साल का युवक, डॉक्टरों ने सुपुर्द किया 65 साल के बुजुर्ग का शव, हैरत में परिजन, युवक के शव को लेकर हंगामा, मामला संदेहस्पद

इसके साथ ही कलेक्टर ने पर्री में स्थापित किये गये कोविड-19 केयर सेंटर पाॅलिटेक्निक बालिका छात्रावास, लाईवलीहुड छात्रावास का निरीक्षण किया। जिसमें डोनिंग रूम एवं डफिंग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर डफिंग रूम में डिस्पोज किये जाने पर्याप्त व्यवस्था रखने हेतु निर्देषित किया है।निरीक्षण समय में एसडीएम सूरजपुर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.एस.सिंह, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री हर्षद साहू एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।