नई दिल्ली:- देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश और शीतलहर से लोग परेशान हैं. सर्दी के सितम से उत्तर भारत में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक़ ठंड से अभी जल्दी राहत मिलने वाली नहीं है. अगले तीन दिन शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश भी होगी.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश,पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक हो सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक रहने का अनुमान है.