Site icon News Today Chhattisgarh

कॉफी सिर्फ स्वाद के लिए नहीं चेहरे के लिए भी फायदेमंद है, बेहतरीन एक्सफोलिएंट कॉफी से बने फेस मास्क ट्राई तो कीजिए

रायपुर। कॉफी एक बेहतरीन एक्सफोलिएंट है और सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। अगर आपको बेजान त्वचा और ब्लैकहेड्स की समस्या है तो इसके लिए कॉफी से बनने वाले फेसमास्क फायदेमंद होता है।

अगर आपकी बेजान त्वचा है तो उसके लिए 1 टेबलस्पून कॉफी पाउडर, उसको मिलाने के हिसाब से कच्चा दूध ले। दोनों सामग्री को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 15 मिनट तक लगा रहने दें। अच्छी तरह से सूखने के बाद पानी से धो लें। आपकी त्वचा में जान आजाएगी।

ब्लैकहेड्स के लिए कॉफी फेस मास्क बनाने के लिए 1 टेबलस्पून कॉफी, 1 टेबलस्पून नींबू का जूस को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 15 मिनट तक लगा रहने दें फिर आधा सूख जाने पर अच्छी तरह से मसाज करें। नाक के आसपास विशेष तौर पर मसाज करें। 2 मिनट तक मसाज के बाद चेहरे को धो लें।

Exit mobile version