इस शख्स के कान से तीन दिन बाद निकला कॉकरोच, डाक्टरों ने निकाला, ठण्ड से बचने के लिए कॉकरोच का नया ठिकाना, आप भी हो जाएं सतर्क…

0
7

दिल्ली (वेब डेस्क):- ठंड का प्रकोप चारों ओर ज़ारी है। हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी। ऐसे समय ठण्ड से बचने के लिए कीट पतंगे भी नया ठिकाना ढूंढ रहे है। कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ, जब उसे पता चला कि उसके कान में 3 दिन से कॉकरोच मौजूद था। यह इस बुरे अनुभव से गुजरा। कानो में होने वाली हरकत से यह शख्स उस समय डर गया जब डॉक्टरों ने पाया कि उसके कान में एक कॉकरोच मौजूद है।

सुबह स्विमिंग करने के बाद इस व्यक्ति का बायां कान बंद हो गया था। उसी शाम, वह अपने सोफे पर सो गया और जब वह उठा तो उसका कान ब्लॉक हो चुका था. इतना ही नहीं, उसने कान में झुनझुनाहट भी महसूस किया, जिसके बाद वह डॉक्टर की सलाह लेने का फैसला किया. डॉक्टर के पास गया, जहां उन्हें एंटीबायोटिक्स दी गई और कहा गया कि हेयर ड्रायर से अपने कान को सुखाने की कोशिश करे। लेकिन उस सलाह से कोई फायदा नहीं हुआ और उसे काफी परेशानी होती रही। दो रातों की नींद हराम करने के बाद, उन्होंने एक एक्सपर्ट को दिखाने का फैसला किय। उसने एक ईयर क्लिनिक में अप्वाइंटमेंट लिय। वहां डॉक्टर ने उसे बताया कि उसे ट्यूमर हो सकता है लेकिन बाद में उसने कहा कि कान के अंदर कीड़ा भी हो सकता है। जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उसके कान में एक कॉकरोच रह रहा था। डॉक्टर की बात सुनकर यह शख्श अपनी कुर्सी से उछल पड़ा।

लेडी डाक्टर जब इस व्यक्ति के कान से कीड़ों को निकालने का काम कर रही थी तो वो भी हैरत में पड़ गई।कॉकरोच को निकालने वाली महिला डॉक्टर ने कहा, ‘इससे पहले मैंने कभी ऐसा नहीं देखा. मैंने इसके बारे में पढ़ा है, लेकिन इसे कभी नहीं देखा था.’ इस पीड़ित शख्श का नाम ज़ेन वेडिंग है। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में रहने वाले 40 वर्षीय वेडिंग ने फेसबुक पोस्ट में कॉकरोच की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘आज एक अलग डॉक्टर के पास दूसरी राय के लिए गए और मेरे कान से एक कॉकरोच निकाल दिया। मेरे कान में कॉकरोच के साथ तीन दिन.’। उन्होंने बताया कि कॉकरोच ने उन्हें शारीरिक रूप से बीमार बना दिया, और मुझे लगा मेरे कान का परदा फट गया है।