कोयला दलाल सूर्यकांत तिवारी, विश्नोई समेत अन्य कारोबारी कोर्ट में पेश, ED ने मांगी 2 दिनों की रिमांड

0
24

रायपुर : कोयला दलाल सूर्यकांत तिवारी की रिमांड अवधि ख़त्म होने के बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया।

ED ने उसकी 2 दिनों की रिमांड और मांगी है। ED ने कोर्ट में जेल में बंद अन्य 3 आरोपियों को भी पेश किया।

इनमे आईएएस समीर विश्नोई,सूर्यकांत का चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और कोल कारोबारी सुनील अग्रवाल शामिल है।

फिलहाल सभी की जमानत को लेकर बहस जारी है। बचाव पक्ष और ED रिमांड और जमानत को लेकर अपनी-अपनी दलीलें पेश कर रहे है।  

.