चोरी में पीएचडी कराने वाले कोचिंग का पर्दाफाश, आधा दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार, 1 फरार

0
7

दुर्ग. छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह का संचालन 2 बहनें करती थीं. दोनों बहनों का फोकस नाबालिगों को गिरोह का सदस्य बनाने पर होता था. नाबालिगों को चोर बनाने के लिए बकायदा उनके द्वारा फिल्म दिखाकर ट्रेनिंग दी जाती थी. इसमें चोरी के तरीके, रेकी करना, माल पार करना और उसे ठिकाने लगाने के टिप्स दिए जाते थे.

जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें गैंग के सदस्यों को चोरी पर आधारित फिल्म व वीडियो दिखाकर उन्हें ट्रेनिंग देती थीं. इसके बाद सुने मकानों को निशाना बनाकर वहां चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाया जाता था.

दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि भिलाई में महिलाओं द्वारा गैंग बनाकर बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफतार किया गया है, जिसमें 3 नाबालिग शामिल हैं. गिरोह की महिलाएं पहले बच्चो को प्रशिक्षण देती थीं. फिर उसके बाद अलग अलग जगहों पर चोरी की वाददात को अंजाम दिया जाता था. गिरोह की एक महिला फरार है. जबकि दूसरी एन इमला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बहन हैं. गिरोह के सददस्यों द्वारा बच्चों के माध्यम से पहले सूने घरों की रेकी करवाई जाती थी. उउसके  बाद चोरी की वारदात को उचित समय देखकर अंजाम दिया जाता था.

एसएसपी मीणा ने ताया कि इनके चोरी का स्टाइल  ऐसा था कि पुलिस को कोई क्लू नहीं मिल रहा था. पुलिस ने खास एहतियात बरतते हुए पूरी जानकारी जुटाई, जिसके बाद इस गिरोह का पर्दाफाश हो सका. पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवर, बर्तन, एलईडी टीवी, घड़ी सहित अन्य सामान जब्त किए हैं, जिनकी कीमत करीब 2 लाख 21 हजार आंकी गई है.