गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत कई घायल.. रेस्क्यू अभियान जारी

0
23

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को ट्रेन हादसा हो गया. चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन संख्या 15904 (चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस) के कई डिब्बे गोंडा-झिलाही रेल खंड के पिकौरा स्टेशन के पास पलट गए. हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हुई है जब्कि कई लोग घायल बताए गए हैं. तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. वहां की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं जिसमें अफरा तफरी का माहौल दिख रहा है.

जानकारी के अनुसार, हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर पिकौरा के पास हुआ. यह भी बताया जा रहा है कि ट्रेन के AC कोच हादसे का शिकार हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

मौके पर पहुंचे रेलवे प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने एक्शन शुरू किया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने और रेल यातायात को बहाल करने का काम जारी है. उधर डीरेल हुए डिब्बों को पटरी से हटाने का काम तेज़ी से जारी है. हादसे के कारण, गोरखपुर रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है.

मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर:
लखनऊ जंक्शन: 8957409292
गोंडा: 8957400965

चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के इस हादसे पर यूपी और असम के सीएम ने संज्ञान लिया है. उत्तर प्रदेश सीएमओ की तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उधर असम सीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बारे में जानकारी दी गई है। वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है.