Thane: शादी-शुदा युवती पर सहकर्मी ने शादी का दबाव डाला , कहा- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, इनकार करने पर मार दिया चाकू

0
19

ठाणे : ठाणे में शादीशुदा एक युवती को एकतरफा प्यार में एक शख्श ने चाकू मार दिया | पीड़ित युवती पिछले तीन साल से अपने पति से अलग रह रही थी | घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है |

महाराष्ट्र के ठाणे  में इस शख्स के खिलाफ सहकर्मी को कथित तौर पर चाकू मारकर उसकी हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल शख्स ने उसे इसलिए मारने की कोशिश की क्योंकि महिला ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद आरोपी योगेश कुमार फरार है जबकि घायल  27 वर्षीय युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है |

शील-दाईघर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सचिन गावड़े ने न्यूज़ टुडे को बताया कि महिला पहले से ही शादीशुदा है लेकिन पिछले तीन साल से अपने पति से अलग रह रही है |उन्होंने बताया कि कलंबोली क्षेत्र की एक फर्म में वो काम करती है ,योगेश कुमार उसी कंपनी में काम करता है, योगेश महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन महिला ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था |

योगेश ने युवती को अपनी बाइक पर बैठने का ऑफर दिया | पीड़ित ने उसकी बात मान ली और दोनों उत्तरशिव क्षेत्र की ओर चल दिए |रास्ते में योगेश ने बाइक रोक दी | उसने फिर से महिला से शादी करने को कहा,इस बार महिला ने उससे कड़ाई से कहा कि वह पहले से शादीशुदा है | सहकर्मी की बात सुनकर योगेश क्रोधित हो गया | उसने गुस्से में उसे चाकू मार कर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि महिला के पेट और चेहरे पर चोटें आईं | घायल युवती जैसे तैसे ऑटो में कलवा सिविल अस्पताल पहुंची थी |