आगर मालवा।MP News : मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में उज्जैन लोकायुक्त ने एक प्रबंधक के घर पर छापामार कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने बीजानगरी सहकारी संस्था के प्रबंधक मोहनलाल विश्वकर्मा के गिरौली गांव में स्थित घर पर सर्वे की कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में प्रबंधक के पास आय से अधिक संपत्ति मिली है।
उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने सुबह 4 बजे बीजानगरी सहकारी साख संस्था के प्रबंधक मोहन लाल विश्वकर्मा के घर पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से इनकी नौकरी लगी है तब से अब तक इनके पास करीब 40 लाख रुपए तक की संपत्ति होनी चाहिए, लेकिन इनके पास करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति अब तक सामने आ चुकी है। कार्रवाई अभी जारी है और संपत्ति बढ़ने की संभावना है।
डीएसपी तालान ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रबंधक मोहन लाल विश्वकर्मा, उनकी पत्नी और पुत्र के पास कुल मिलाकर 65 बीघा जमीन, 3 मकान, कई मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर, ट्रेक्टर, थ्रेशर मशीन, टाटा मैजिक, सीड ड्रील और अन्य संपत्ति होना पाया गया है। जांच दल में डीएसपी सुनील तालान के अलावा निरीक्षक बसंत कुमार श्रीवास्तव, निरीक्षक दीपक सेजवार, कार्यवाहक निरीक्षक बलवीर सिंह सहित करीब 25 से 30 अधिकारी कर्मचारी शामिल है।