गुजरात के राजकोट में कोविड-19 अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 कोरोना मरीजों की झुलस कर मौत , सीएम ने दिए हादसे की जांच के आदेश

0
18

राजकोट /गुजरात के राजकोट में शुक्रवार तड़के एक कोविड-19 अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसमें 6 कोरोना वायरस के मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में यह आग लगी थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि आग लगने के बाद अस्पताल से अन्य तीस कोरोना वायरस के मरीजों का रेस्क्यू किया गया, जिनका इलाज चल रहा है। मावड़ी इलाके के उदय शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में  लगभग 1 बजे आग लग गई, जहां 33 मरीजों को भर्ती किया गया था। 

बताया जा रहा है कि जिस वक्त अस्पताल में आग लगी उस वक्त आईसीयू में 11 मरीज एडमिट थे। इसमें से 6 की मौत हो गई। बाकी को समय रहते बचा लिया गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी थी। सीएम विजय रूपाणी ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिया हैं। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है।