उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक महिलाएं यूपीएसआरटीसी और सिटी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की महिलाओं के लिए लागू होगी।
सरकार का कहना है कि रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर बहनों को यात्रा में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में बसें चलाई जाएंगी। साथ ही, पुलिस प्रशासन को यातायात प्रबंधन दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी प्रकार का जाम या अव्यवस्था न हो।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को आदेश दिया है कि 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय रहें और राहत आयुक्त कार्यालय को नियमित रिपोर्ट भेजी जाए। स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से दवाइयों का वितरण और राहत सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।
इस फैसले के साथ सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में कोई कोताही नहीं होगी। जरूरतमंदों तक समय पर भोजन और राहत सामग्री पहुंचे, इसकी निगरानी जिलाधिकारी और स्थानीय अधिकारी करेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों जैसे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (14 अगस्त), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और जन्माष्टमी (16 अगस्त) के लिए सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश भी दिया है।
