उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अहम बैठक को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन और राज्य मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं के बीच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सीएम योगी की यह मुलाकात पीएम आवास पर करीब एक घंटे चली, जहां कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि, बैठक की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बातचीत में सीएम योगी पीएम मोदी मुलाकात के दौरान जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन, मेगा टेक्सटाइल पार्क और नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के शिलान्यास के लिए समय मांगा गया।
सीएम योगी ने इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। इन बैठकों को राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि दो दिन पहले ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी दिल्ली आकर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की थी।
बताया जा रहा है कि पार्टी में संगठनात्मक बदलाव, बोर्ड और निगमों में पार्टी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार जैसे मुद्दों पर गंभीर मंथन हुआ है।
सीएम योगी की इन उच्चस्तरीय बैठकों के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन मुलाकातों के बाद जल्द ही उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में विस्तार देखने को मिल सकता है, साथ ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी मुहर लग सकती है।
