चुनावी ब्रेकिंग: CM योगी ने जड़ा सपा पर बड़ाआरोप, अहमदाबाद ब्लास्ट आरोपी के पिता को बताया सपा का रहनुमा, कानपुर चुनावी सभा कही और भी बातें, पढ़े खबर में…

0
7

लखनऊ:- यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने सपा पर बड़ा आरोप जड़ा है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद ब्लास्ट केस के मामले में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है. उनमें से एक आजमगढ़ के संजरपुर का है. उस आतंकी के पिता का संबंध सपा से है मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर के किदवई नगर, गोविंद नगर, कल्याणपुर और कैंट में आयोजित जनसभाओं में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ये वही आजमगढ़ है जिसको दशकों से ‘आतंकियों की फैक्ट्री’ के नाम से बुलाया जाता रहा है. आरोपी मोहम्मद सैफ के पिता सपा के रहनुमा बताए गए हैं. इतना ही नहीं वो खुद इन दिनों सपा का जोर शोर से इलाके में प्रचार भी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आस्था का सम्मान भी किया और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा. सपा सरकार में सैफई महोत्सव होता था, पर हमारी सरकार में छठ मईया की पूजा होती है. इस बार  करहल में भी सपा की जमानत जनता जब्त होने जा रही है. भाजपा ने अपने पांच सालों के कार्यकाल में सबको सुरक्षा सबको सम्मान दिया पर तुष्टिकरण किसी का नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कानपुर को सरकार की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मिला है. कोरोना काल के दौरान यहां मेट्रो का संचालन हुआ. आज मां गंगा की कृपा कानपुर पर है. पहले 14 करोड़ लीटर सीवर गंगा जी में गिरता था, आज वहां हमारी सरकार ने उस सीवर प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट में बदल दिया है.