लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर बने गरीबों के लिए फ्लैट्स की चाबियां बांटी। यह फ्लैट्स हजरतगंज के डालीबाग इलाके में सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत बनाए गए हैं। इन फ्लैट्स की कुल संख्या 72 है और प्रत्येक फ्लैट की कीमत 10.70 लाख रुपये है। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए इन फ्लैट्स में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को घर दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी आवास के सामने एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को घर की चाबी प्रदान की। यह आयोजन सरकार की माफिया से जमीन छुड़ाकर गरीब को घर दिलाने की नीति का प्रतीक बना। इस योजना के तहत माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई 2,322 वर्ग मीटर जमीन पर ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के तहत तीन ब्लॉक में फ्लैट तैयार किए गए हैं। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्ग मीटर है और इसमें स्वच्छ जल और बिजली की आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था और दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
यह आवासीय योजना लखनऊ के सबसे प्राइम लोकेशन में स्थित है, जहां से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज जैसे प्रमुख इलाके मात्र 5 से 10 मिनट की दूरी पर हैं। इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण में करीब 8000 लोगों ने आवेदन किया था। मुख्यमंत्री योगी के इस कदम को न सिर्फ माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, बल्कि गरीबों के लिए सामाजिक न्याय की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
