भोपाल। मुख्ममंत्री शिवराज के पौधरोपण अभियान का आज (19 फरवरी) एक साल हो गया. सीएम शिवराज सिंह ने साल भर में 400 से ज्यादा पौधे लगाए हैं. सीएम ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक से पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की थी, हालांकि पौधे लगाने को लेकर शिवराज विपक्ष के निशाने पर भी रहे. बरसात में छाता लगाकर पौधा लगाया जिसे लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा रही.
सूत्रों के मुताबिक़ विशेष अनुष्ठान के तहत शिवराज सिंह ने रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है. बीजेपी सरकार का हारना और उसके बाद सिंधिया के सहारे फिर से बीजेपी का सत्ता में आना और फिर शिवराज सिंह का मुख्यमंत्री बनना, इन सब समीकरणों के चलते मुख्यमंत्री ने तभी संकल्प लिया था कि वो रोज एक पौधा लगाएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने एक साल में 400 से ज्यादा पौधे लगाएं हैं. सीएम जहां भी जाते हैं वहां वो पौधा रोपण करते हैं. अभियान को लेकर सीएम ने कहा कि मेरा मन आत्मसंतोष से भरा हुआ है, अगले साल भी ये जारी रहेगा.
जानकारी के मुताबिक़ पौधारोपण अभियान के तहत, वायुदूत ऐप के जरिए लगातार 30 दिनों तक पौधों की देखभाल करने वाली तस्वीर अपलोड किए जाने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जिले के चुने हुए कुछ प्रतियोगियों को विजेता घोषित कर पुरस्कृत किया जाता है. इस अभियान की सफलता का अंदाज़ा, इसी बात से लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में प्रदेश के नागरिक अंकुर मित्र बनकर प्रदेश भर में पौधे लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के स्मार्ट पार्क में रोज एक पौधा लगाते हैं. गर्मियों के दिन पौधों को कपड़ों से ढककर रखे जाने का मामला भी खूब उछला था. कांग्रेस ने तंज कसा कि काश, मामा प्रदेश के जंगलों को भी उनके नेताओं से बचा पाते. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद सलूजा ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि जिस मध्य प्रदेश में एक दिन में 6.5 करोड़ पौधे लगाने का महाघोटाले भाजपा सरकार में हुआ था, उम्मीद है कि वहां ये 365 पौधे कुछ तो भरपाई करेंगे.