CM Security Controversy: मुख्यमंत्री से मंच पर अचानक भिड़ा शख्स, माइक तोड़ने की कोशिश,बदसलूकी की कोशिश ,हैरत में सुरक्षा कर्मी, देंखे वीडियो….

0
15

हैदराबाद: विभिन्न राज्यों में विधान सभा चुनाव करीब आते ही राजनैतिक पारा चढ़ने लगा है | ताज़ा मामले में मंच पर अचानक आए एक शख्स ने मुख्यमंत्री पर ही गुस्सा उतारना शुरू कर दिया | उसने माइक तोड़ते हुए सीएम से भिड़ने की कोशिश भी की. हालांकि वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने इस शख्स को पकड़ लिया | फिर सुरक्षा कर्मियों ने सक्रिय होकर उसे मंच से नीचे उतारा | यह घटना आज हैदराबाद में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के साथ हुई | उस वक्त वे रैली को सम्बोधित करने वाले ही थे | इस घटना को देखकर मंच पर मौजूद हर शख्स हैरान था | 

हिमंत बिस्वा सरमा बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए मंच पर थे | वहां अचानक एक शख्स उनके पीछे से आया. उसने पहले सीएम से बदसलूकी की कोशिश की,मंच पर खड़े बीजेपी नेताओं  के सामने उसने माइक को छीनकर हिमंत बिस्वा सरमा के सामने कर दिया | वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक मंच पर पहुंचा ये शख्स यहीं नहीं रुका, बल्कि उसने हिमंत बिस्वा सरमा से भिड़ने की भी कोशिश की. हालांकि इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और मंच से नीचे ले गए | अचानक हुई इस घटना पर हिमंत बिस्वा सरमा हैरान दिखे | इस बीच कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, “सरकार केवल देश और प्रजा के लिए होनी चाहिए. सरकार कभी भी परिवार के लिए नहीं होनी चाहिए… देश में उदारवाद और कट्टरवाद है और इन दोनों के बीच देश में ध्रुवीकरण हमेशा से है.”