
“राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दौड़ में भाग लेकर देशभक्ति का संदेश दिया। इससे एक दिन पहले, वे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद स्मारक चौक से मरीन ड्राइव तक निकली भव्य तिरंगा यात्रा में देशभक्ति की अद्वितीय झलक देखने को मिली।”
हर हाथ में तिरंगा और हर दिल में भारत—यही भाव रायपुर की सड़कों पर उमड़े जनसैलाब में साफ झलक रहा था। तिरंगा यात्रा में शामिल हजारों लोगों ने यह साबित किया कि राष्ट्रीय ध्वज सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे स्वाभिमान, एकता और गर्व का परिचायक है। इस भव्य आयोजन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा, साथ ही निगम-मंडल-आयोग के अध्यक्ष, महापौर, पार्टी के वरिष्ठ नेता और सेना के रिटायर्ड जवानों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।”