CM नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से फोन पर की बात, क्या बिहार में बदलेगी सत्ता?

0
3

पटना. बिहार की सियासत में इन दिनों तेजी से हलचल हो रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की है. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई है. हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि दोनों के बीच किस मुद्दे को लेकर बात हुई है.

बिहार में बदलते सियासी समीकरण के बीच आरजेडी और जेडीयू ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. खबर है कि पहले आरजेडी की बैठक होगी, उसके बाद जेडीयू की मीटिंग होनी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुबह 9 बजे आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक राबड़ी आवास में होगी. वहीं, 11 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी. हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि दोनों पार्टियों ने किस मुद्दे पर बैठक बुलाई है.