
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 सितंबर को झाबुआ के पेटलावद में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना झाबुआ सहित कई कल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1,541 करोड़ रुपये की 28वीं किस्त सीधे ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि बहनों के लिए रक्षाबंधन का उपहार है और सरकार आगे चलकर लाड़ली बहनों को 3,000 रुपये प्रतिमाह देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में अन्य प्रमुख घोषणाओं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 53.48 लाख हितग्राहियों को 320.89 करोड़ रुपये की राशि, एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी के लिए 31 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को 48 करोड़ रुपये, और बीपीएल परिवारों के दिव्यांग हितग्राहियों को विशेष कस्टमाइज्ड वाहन शामिल हैं। साथ ही, पेटलावद में 345.34 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने झाबुआ के कृषि विकास पर जोर देते हुए कहा कि यहां का टमाटर विदेशों तक निर्यात हो रहा है और क्षेत्र में रोजगार के नए साधन विकसित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार में कपास उत्पादक किसानों को पीएम मित्र पार्क की सौगात देंगे, जिससे रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार पर भी सीएम ने विशेष बल दिया। उन्होंने झाबुआ में दो सांदीपनि विद्यालय खोलने, 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्रों को स्कूटी और 75% से अधिक अंक लाने वालों को लैपटॉप देने की घोषणा की। साथ ही, ‘स्वस्थ नारी, सशक्त समाज’ अभियान के तहत महिलाओं की निःशुल्क जांच और राहवीर योजना के जरिए सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद की बात कही।