कोलकाता। News Today : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से कोलकाता में दो दिवसीय धरना शुरू कर दी है। सीएम ममता बनर्जी 100 दिन काम योजना और अन्य योजनाओं के लिए राशि जारी नहीं करने के चलते केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चालू कर दी है।
सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी का पाखंडी बताया है। कहा कि भाजपा के राज में केंद्रीय एजेंसियों के जरिए विपक्ष को लगातार परेशान किया जाता है। लेकिन जैसे ही कोई विपक्षी नेता भाजपा ज्वाइन करता है, वह निर्दाेष हो जाता है।
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ये धरना प्रदर्शन पहले दिल्ली में अंबेडकरमूर्ति के सामने होने वाला था, लेकिन बाद में उन्होंने कोलकाता में ही धरने पर बैठने का फैसला किया।