रायपुर / प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद देश भर में बवाल मचा हुआ है | सोशल मिडिया में निर्मला सीतारमण को ट्रोल भी किया जा राह है , इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री के बयान पर तंज कसा है | सीएम बघेल ने धान खरीदी को लेकर केंद्र और राज्य के बीच चल रही खींचतान के मुद्दे पर फिर से एक बार केंद्र पर हमला बोला है | सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि माननीय वित्त मंत्री जी ! माना कि प्याज से आपको फ़र्क नहीं पड़ता लेकिन चावल तो आप लोग खाते ही होंगे | तो छतीसगढ़ के किसानो का चावल ही खरीद लीजिए ,जिससे किसानो का भला होगा |
बता दें कि 4 दिसंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के शीतकालीन सत्र में एक टिप्पणी में कहा था कि मैं ज्यादा प्याज लहसुन नहीं खाती , मैं ऐसे परिवार से आती हूँ , जिसका प्याज से ज्यादा लेना देना नहीं है |