VIDEO : धान खरीदी के तौर तरीकों को लेकर किसानों की बढ़ती नाराजगी , CM भूपेश की दो टूक, कहा -‘चिंता न करें किसान, हर हाल में खरीदेंगे प्रति एकड़ 15 क्विंटल | 

0
6

रायपुर / छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जोरो पर है | लेकिन खरीदी के तौर तरीकों को लेकर किसानों की नाराजगी भी लगातार बढ़ती जा रही है | रोजाना हो रहे नियमों में बदलाव के साथ साथ पर्याप्त मात्रा में धान खरीदने से इनकर करने पर किसानों का गुस्सा फूटने लगा है | कई इलाकों में सरकार के खिलाफ आंदोलन की रुपरेखा तैयार होने लगी है | इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार हर हाल में किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल के मान से धान की खरीदी करेगी,  इसके लिए चाहे धान खरीदी का समय बढ़ना पड़े या धान खरीदी किश्तों की संख्या। उन्होंने समझाते हुए कहा कि मान लीजिए तीन फेरी में या पांच फेरी में जमा करना है, तो यदि आवश्यकता पड़ती है तो इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है। किसानों का हित सर्वोपरि है । किसानों का राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को बालोद और बलौदाबाजार जिले के दौरे पर थे | 

https://youtu.be/lsIIZ6p6xLQ