सीएम भूपेश बघेल दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक देखने जाएंगे , ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी है फिल्म, छत्तीसगढ़ में कियागया है टैक्स फ्री

0
7

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 जनवरी को विवादों में घिरी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक देखने जाएंगे। फिल्म छपाक ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी आधारित है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में फिल्म ”छपाक”को टैक्स फ्री कर दिया है। सिने प्रेमियों को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि  “ समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती और हमारे समाज को जागरूक करती हिन्दी फिल्म छपाक को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें | दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक पर आधारित पीड़िता की बायोपिक पर बनी फिल्म “छपाक “ 10 जनवरी को देश-प्रदेश के कई सिनेमाघरों में रिलीज हो गई गई है |