VIDEO : नागरिकता संशोधन बिल पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथों | 

0
11

रायपुर / नागरिकता संशोधन बिल बुधवार को राज्यसभा से भी पास हो गया। संसद में बिल का भारी विरोध करने के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर की है। इस बिल पर बोलते हुए सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम भूपेश  बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास जो है , उसे देश को लौटा रही है। इन लोगों ने नोटबन्दी की जिसमें 125 लोग मरे। जीएसटी में देशभर के व्यापारी परेशान हुए। धारा 370 हटाया और पूरा कश्मीर को बंद कर दिया। 35 ए समाप्त किया और काश्मीर में ताला लगा हुआ है। पूरा पूर्वोत्तर जल रहा है और ये सीएबी पास कर रहे है। ये देश में दंगा करायेंगे, लड़ाई-झगड़ा कराएंगे। इनका काम सिर्फ अराजकता फैलाना है।

https://www.youtube.com/watch?v=5_8sRzG6ngU