साथी जवानों पर गोली चलाने की घटना को CM भूपेश बघेल ने बताया दुर्भाग्यजनक, मृतकों के प्रति जताई संवेदना

0
10

रायपुर। सुकमा में साथी जवानों पर गोली चलाने की घटना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्भाग्यजनक बताया है। सीएम ने मृतक जवानों के प्रति संवेदना जताई है। वहीं घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि वारदात में घायल 3 जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है। CRPF आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भद्राचलम से 3 घायलों को लेकर MI-17 हेलीकॉप्टर रवाना हो गई है। एयरपोर्ट पर CRPF के डॉक्टर जवानों की स्थिति देखेंगे। वहीं चोट के हिसाब से अलग-अलग अस्पताल भेजेंगे।

दूसरी ओर रायपुर के RKCH, MMI और नारायणा अस्पताल को अलर्ट रहने को कहा गया है। तीनों अस्पताल से एम्बुलेंस एयरपोर्ट बुलवाई है।

आरोपी जवान गिरफ्तार

कैंप में साथी जवानों पर गोली चलाने वाले आरोपी जवान रितेश रंजन को ​सीएआरपीएफ ने हिरासत में लिया है। बता दें कि अभी तक विवाद का कारण पता नहीं चल पाया है। घटना में राजीब मोंडल, राजमनी कुमार यादव, धनजी और धर्मेंद्र कुमार की मौत हो चुकी है।