death threats : मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, राजधानी पुलिस के पास आई कॉल

0
19

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। दिल्ली के मुंडका निवासी एक शख्स ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को गोली मारने की धमकी दी है। जांच में पता चला है कि आरोपी दिल्ली के मुंडका इलाके का रहने वाला है और मानसिक हालत ठीक नहीं है।

पुलिस ने आनन-फानन में जांच शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ करने का प्रयास कर रही है कि उसने धमकी क्यों दी।

आरोपी का नाम जय प्रकाश बताया जा रहा है। जय प्रकाश ने देर रात दिल्ली पुलिस को कॉल कर केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी का इलाज चल रहा है।