
हरिद्वार / दिल्ली : पहाड़ो से सुनामी की तर्ज पर मलबे से भरा सैलाब आया। उसने घरों के साथ कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। 1500 आबादी वाले धराली गाँव में अब गिने -चुने ही लोग नजर आ रहे है। NDRF -SDRF और सेना को मौंके पर उतारा गया है। पीड़ितों को एम्स समेत क़रीबी अस्पताल भेजा जा रहा है। राहत और बचाव का काम जोरों पर है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा सामने आने के बाद केंद्र और राज्य सरकार सक्रिय हो गई है।

जानकारी के मुताबिक गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से एक नाला उफान पर आ गया. नाले का पानी बहुत तेज़ी से पहाड़ों से निचले इलाकों की तरफ बहकर आया, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और संपत्ति को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. बादल फटने के बाद इलाके में 50 से ज्यादा लोग लापता बताए। यह घटना बेहद गंभीर है और इसने स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आई है. नाले के पानी के साथ मलबा भी नीचे बहकर आया है, जिसमें कई लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है. इलाके में अब भी बारिश जारी है और ऐसे में फिर से बादल फटने का खतरा बना हुआ है।