धान की तस्करी पर हो रही कड़ी नजर , ओडिसा सीमा पर लगाए गए बेरियर 

0
6

उपेंद्र डनसेना  

रायगढ़ ।  छत्तीसगढ़ सरकार 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदने जा रही है। नई सरकार बनने के बाद किसानों को इस बार 25 सौ रुपए क्विंटल धान बेचने का अवसर मिलेगा । साथ ही साथ बढ़े हुए बोनस पर भी उनकी आस जगी है और इसीलिए सरकार ने खरीदी से पहले ही धान की बोगस खरीदी पर भी कड़ी निगरानी शुरू कर दी है ताकि दलाल व कोचिए के माध्यम से धान की फर्जी खरीदी न हो। 


रायगढ़ जिला उड़ीसा व झारखण्ड सीमा से लगा हुआ है और इसलिए धान की अवाक इन राज्यों से न हो इसके लिए बकायदा सीमाओं पर निगरानी रखने के लिए बेरियर भी बना दिए गए हैं और इन पर कोटवारों के साथ-साथ पटवारी तथा पुलिस की टीम सतत निगरानी रख रही है। सीमा पर बने इस चेक पोस्ट पर 24 घंटे वाहनों की जांच करके विशेष निगरानी की जा रही है। चूंकि हर साल उड़ीसा तथा झारखण्ड से धान की अवाक होती आई थी और इस बार सरकार इसके लिए पहले से ही बड़ी तैयारी करते हुए पकड़-धकड में लग गई है। अब तक 30 से अधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिनमें हजारों क्विंटल धान भी वाहनों से लाकर रायगढ़ जिले में बेचने की तैयारी करते पकड़ा गया है। बेरियर पर तैनात पटवारी श्री निवास बताते हैं कि कलेक्टर के निर्देश पर यह बेरियर बनाया गया है और लगातार वे वाहनों की निगरानी कर रहे हैं ताकि कोई भी वाहन धान लेकर रायगढ़ जिले में प्रवेश न कर पाए। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा भी बताते हैं कि कलेक्टर के निर्देश पर कई टीमें बनाई गई है और इस टीम में संयुक्त कार्रवाई के लिए पुलिस के अलावा वन विभाग, राजस्व विभाग, के अधिकारी कर्मचारी को शामिल किया गया है और अब तक 30 से अधिक प्रकरण अलग-अलग इलाकों में दर्ज किए गए हैं और बडी मात्रा में धान भी जब्त किया गया है। जिन लोगों द्वारा अवैध धान की बिक्री करने की तैयारी थी उनके ऊपर भी मामला दर्ज किया जा रहा है।