शराब दुकानदार और ग्राहकों के बीच झड़प, चले लात और घूंसे, नाराज ग्राहकों ने शराब गोदाम में आग लगाकर लाखों का शराब किया स्वाहा

0
15

महासमुंद| प्रदेश में शराब पीने वालों और पिलाने वालों दुकानों की कमी नही हैं. लगातार शराब पीकर मरने वाले और झगडे करने वालों का अकड़ा बढ़ता जा रहा हैं. ताजा मामला महासमुंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं जहाँ शराब दुकानदार और ग्राहकों की बीच हिंसक झड़प हुई है और इस झड़प ने राजस्व का लाखों का नुकसान कर दिया हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, दूकानदार और ग्राहकों के बीच शराब खरीदने की बात को लेकर विवाद हो गया  जिसमें दोनों तरफ से लात-घूंसे चलने लगी वहीँ मामले से नाराज ग्राहकों ने शराब गोदाम में आग लगा दिया जिससे लाखों की शराब जलकर खाक हो गई है. आबकारी अधिकारी ने पुरे मामले की शिकायत कोतवाली थाना में कराई है। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नही हुई हैं, जाँच जारी हैं.