Site icon News Today Chhattisgarh

Diwali Riot:पटाखा-आतिशबाजी को लेकर दो समुदायों में झड़प,दंगे की आशंका के चलते भारी पुलिस बल तैनात,दंगाइयों ने पुलिस पर फेंका पेट्रोल बम

वडोदरा : देश में तीज-त्योहारो के मौके पर दंगा भड़काने की साजिशो को पुलिस ने नाकाम कर दिया है|पटाखा फोड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति है|लेकिन हालात नियन्त्र में बताए जा रहे है|गुजरात के वडोदरा शहर में दिवाली की रात सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी|इस दौरान झड़प की खबर आ रही है|पुलिस ने आज सुबह तक 19 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है| पुलिस दंगाइयों की पहचान करने में जुटी है|शहर के पानीगेट इलाके में सोमवार रात को झड़प हुई|पुलिस ने माना है कि आमने-सामने पटाखे जलाने व रॉकेट छोड़ने से विवाद की शुरूआत हुई|

वडोदरा के पुलिस उपायुक्त यशपाल जगनिया ने कहा कि,हिंसा के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है| जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, शहर भर के कर्मियों को मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. घर की छत से पुलिस पर पेट्रोल बम फेंका गया था| इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है| उन्होंने कहा कि झड़प शुरू होने से पहले स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई थी| इसके बाद दोनों पक्षों के दंगाइयों ने पथराव करना शुरू कर दिया| एक स्थानीय निवासी के अनुसार, एक कॉलेज के पास पटाखे फोड़ने को लेकर झड़प हुई|   

Exit mobile version