कार और बस में भिडंत , कार सवार 1 मृत , 1 की स्थिति गंभीर | 

0
20

प्रेमप्रकाश शर्मा / 

जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीती रात फरसाबहार क्षेत्र में  सिसरिंगा के समीप बस और कार में जबरदस्त भिडंत हो गई | इस हादसे में कार में सवार इंजिनियर मनोज पैंकरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई | वहीँ कार में सवार एक अन्य युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है | 

पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने आज बताया कि बीती रात जशपुर से रायपुर जा रही राजहंस यात्री बस की विपरीत दिशा से आ रही कार से जबरदस्त भिडंत हो गई थी | इस दुर्घटना में कार सवार सूरजपुर (सरगुजा) का इंजिनियर मनोज पैंकरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है |  

वहीँ कार मे सवार एक अन्य युवक की काफी नाजुक हालत देख कर फरसाबहार स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने सघन उपचार के लिए बाहर भेज दिया है | बघेल ने बताया कि इस हादसे में बस काफी क्षतिग्रस्त हुई है , लेकिन इसमे सवार सभी यात्री सकुशल हैं | उन्होंने बताया फरसाबहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |