Thursday, September 19, 2024
HomeAstrology - RashifalCG News : स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय कैंपस में NSUI-ABVP कार्यकर्ताओं के बीच...

CG News : स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय कैंपस में NSUI-ABVP कार्यकर्ताओं के बीच चले जमकर लात-घूंसे, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

नारायणपुर : CG News : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात घूंसे चले हैं। बताया जा रहा है कि, स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय कैंपस में NSUI के कार्यकर्ताओं ने ABVP के छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा है। ‌‌वहीं ABVP के कार्यकर्ताओं ने भी NSUI के कार्यकर्ताओं को पीटा है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के सामने दोनों गुटों में मारपीट हुई है। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद ABVP के छात्रों ने थाना में लिखित शिकायत की है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

ABVP के छात्रों का आरोप है कि, 3 फरवरी को NSUI के कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में BSC अंतिम वर्ष की कक्षा में घुस गए थे। यहां अपने मोबाइल फोन से किसी एक लड़की की फोटो दिखाकर उसके बारे में क्लास में बैठीं छात्राओं से पूछने लगे थे। इसी बीच एक छात्रा क्लास रूम से निकलकर सीधे प्राचार्य के पास पहुंच गई। इस मामले की जानकारी दी गई। फिर NSUI के छात्रों को जाने के लिए कहा गया था।

ABVP के छात्रों ने बताया कि, इस मामले की जानकारी उन्हें मिली। 4 फरवरी को वे इस मामले का विरोध करते हुए और उन पर कानूनी कार्रवाई कराने की मांग को लेकर प्राचार्य से मुलाकात करने के लिए गए हुए थे। करीब 60 छात्राओं ने NSUI छात्रों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया था। जब वे वहां से लौट रहे थे तो उस समय अचानक NSUI के लोग कैंपस के अंदर घुस गए। फिर ABVP छात्रों की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी।

इस घटना के बाद ABVP के छात्रों ने FIR करने थाने में लिखित शिकायत की है। ABVP के छात्रों ने शिकायत में NSUI के विजय सलाम, जय वट्टी, आयुष पांडे, लकी साहू, दीपक गांधी, खेलेंंद्र शोरी का नाम लिखा है। इधर, इस संबंध में नारायणपुर के ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि, मामले की जानकारी मिली है। अभी इस पर जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद पूरी जानकारी देंगे।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img