सोशल मीडिया पर किया जा रहा है दावा , मेंढक ने जिंदा निगला जुगनू , फिर पेट में जलने लगी लाइट , देखे वायरल वीडियों

0
12

नई दिल्ली वायरल डेस्क / आए दिन सोशल मीडिया पर तरह तरह के पोस्ट वायरल होते रहते है | इनमे से कुछ फेक तो कुछ सही भी होते है | इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियों वायरल हो रहा है | इसमें यूजर्स ने दावा किया है कि मेढंक एक जुगनू को निगल गया | इसके बाद मेंढक के पेट से लाइट जलने लगी | 

वीडियों में देखा जा सकता है कि मेंढक के शरीर में कुछ जलता है और फिर बुझ जाता है | लोगों ने दावा किया है कि जुगनू निगलने की वजह से ही मेढ़क के शरीर से इस तरह की लाइट दिख रही है |  ट्विटर पर इस वीडियो को 84 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं | 14 सेकंड के इस वीडियो में एक मेंढक दीवार पर चिपका दिख रहा है |  कुछ ही सेकंड के बाद उसके पेट में अचानक रोशनी चमकने लगती है, उसके बाद रोशनी बुझ जाती है | 

https://twitter.com/NaturelsLit/status/1304129916695273472?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1304129916695273472%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fphoto%2Fvideo-frog-glowing-inside-swallowing-firefly-viral-internet-tsts-1128370-2020-09-12