प्रेमिका को पाने के लिए नगर सैनिक पति ने पत्नी को किया आग के हवाले , 4 बच्चों के सिर से उठा मां का साया , पति और प्रेमिका फरार

0
14

रायपुर। सूरजपुर जिले की एक दिल दहला देने वाली कृत सामने आई है, जहाँ पति ने प्रेमिका को पाने के लिए पत्नी को आग के हवाले कर दिया। गंभीर हालत में कुलसुम को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अंबिकापुर भेज दिया। हालत ज्यादा बिगड़ने की वजह से वहाँ से भी रायपुर ले जाने को कहा गया। रायपुर के अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े… कोरिया : जेल में हुआ कोरोना विस्फोट , 20 कैदी की रिपोर्ट आई पॉजिटीव, मचा हड़कंप , जेल में अगल अलग कर सभी कैदियों का इलाज प्रारम्भ , सीएमएचओ ने किया जेल का दौरा

जानकारी के अनुसार प्रेमनगर के नवापारा में रहने वाले वाले नसीरुद्दीन अंसारी ने 16 फ़रवरी को सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया, जिसमें यह कहा कि उसकी बहन कुलसुम अंसारी की शादी 20 वर्ष पूर्व कल्याणपुर में रहने वाले हुसैन अंसारी जो पुलिस विभाग में नगर सैनिक है, उससे हुई थी। जिनके चार बच्चे भी है। वहीँ हुसैन अंसारी का इशरत उर्फ बबली नाम की दूसरी महिला से भी चक्कर है। दोनों ने मिलकर 5 फरवरी को मिटटी तेल डालकर कुलसुम अंसारी को जलाया और मौके से रफू चक्कर हो गए।

यह भी पढ़े…तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक को मारी टक्कर , पुलिस कांस्टेबल की मौके पर मौत , आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

इलाज के दौरान बयान में मृतिका ने बताया था कि कैसे उसके पति और उसकी प्रेमिका ने उसे आग के हवाले किया, इस पूरी घटना के बयान को परिजनों ने मोबाइल पर कैद कर लिया है। इसी के आधार पर अब पुलिस आरोपी की खोजबीन कर रही है।