गेंदलाल शुक्ला
सरकार के इसी कार्यकाल में कोरबा में शुरू होगाf मेडिकल कॉलेज- सिंहदेव
कोरबा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम कीउपस्थिति में कोरबा में लाईफ लाईन एक्सप्रेस के मेगा हेल्थ शिविर का समापन किया । इस अवसर पर उन्होंने कोरबा शहर में सिटी हेल्थ सेंटर शुरू करने की घोषणा भी की । विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर मौजूद गणमान्य नागरिकों और ईफलाईन एक्सप्रेस के स्वास्थ्य षिविर में ईलाज कराने वाले मरीजों को संबोधित करते हुये कहा कि रेल की डिब्बों में चलने वाले अत्याधुनिक इस अस्पलात की उपयोगिता कोरबा में एक बार फिर सिद्ध हो गई है । उन्होंने कहा कि यहअस्पताल कोरबा में दूसरी बार मरीजों के ईलाज के लिये पहुॅंचा है और इस बार जिला प्रशासन के सहयोग से लगभग 9 हजार मरीजों का ईलाज इसमें हुआ है ।
डॉ. महंत ने शिविर के सफल आयोजन के लिये कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल,पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह मीणा, सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोर्डे सहित जिला प्रषासन के अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्काउट गाईड-एनसीसी केकैडिटों सहित डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टॉफ और रेल्वे के अधिकारियों का भी धन्यवाद दिया । डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार आम जनों की भलाई और खुशहाली के लिये हर संभव प्रयास कर रही है, मकान, बिजली, पानी के साथ-साथ बीमारों के ईलाज के लिये भी नई-नई योजनायें शुरू की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार को शुभकामनायें और भरपूर आशीर्वाद दें ताकि ईमानदारी से उनकी पूरी सरकार जनता की सेवा कर सकें । लाईफलाईन एक्सप्रेस के मेगा हेल्थ कैम्प के समापन के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि अनुकरणीय तरीके से देश के सुदूर अंचलों में ईलाज की बेहतर और आधुनिक सेवायें उपलब्ध कराने में लाईफलाईन एक्सप्रेस का विशेष योगदान है ।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब-जब,जहॉं-जहॉं जरूरत पड़ी है लाईफलाईन एक्सप्रेस ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लोगों के ईलाज में नये कीर्तिमान रचे हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले
में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है । यहॉं के जिला अस्पताल और कटघोरा के स्वास्थ्य केन्द्र को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये प्रदेश में पहला स्थान मिला है । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरबा जिला उदार और सामर्थ्यवान जिला है, विकास के लिये यहॉं पैसों की कोई कमीं नहीं होगी । विकास के लिये यदि पैसों की कमीं हुई तो कोरबा जिला डीएमएफ के माध्यम से उसकी पूर्ति के लिये स्वयं ही सक्षम है । स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में लोगों को ईलाज की बेहतर सुविधा देने डीएमएफ मद से विषेषज्ञ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की मंजूरी के लिये प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की भी तारीफ की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी सरकार के लिये नया मेडिकल कॉलेज खोलना एक बड़ी चुनौती होता है। मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग और अन्य धारभूत व्यवस्था तो हो जाती है परन्तु पढ़ाने वाले अच्छे डॉक्टर और दूसरी शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने में खासी परेशानी होती है। सिंहदेव ने कहा कि इन चुनौतियों के बाद भी कोरबा जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिये सभी मूलभूत संसाधन उपलब्ध हैं और सरकार ने अपने इसी कार्यकाल में ही कोरबा में नया मेडिकल कॉलेज शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसे तेजी से पूरा कर मेडिकल कॉलेज कोरबा में शुरू किया जायेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक ने भी लाईफलाईन एक्सप्रेस के माध्यम से लगभग 9 हजार मरीजों का ईलाज किये जाने पर सभी डॉक्टरों, सहयोगियों और आम जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने लाईफलाईन प्रबंधन को छत्तीसगढ़ में पुनः आने का न्यौता देते हुये उन्हें हर संभव सहयोग देने का भी आष्वासन दिया। कलेक्टर किरण कौशल ने लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से हुये ईलाज, ऑपरेशन और अन्य गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस शिविर में कुल 8 हजार 910 मरीजों का ईलाज किया गया । 638 मोर्तियाबिंद के ऑपरेशन, 35 कान संबंधी रोगों के ऑपरेशन, 16 कटे-फटे होंठ और प्लास्टिक सर्जरी की ऑपरेशन, 34 हड्डी रोग से संबंधित ऑपरेशन और 657 दॉंत के रोगों के सफल ऑपरेशन किये गये। कलेक्टर कौशल ने बताया कि लाईफलाईन एक्सप्रेस के माध्यम से मिर्गी रोग के 187 मरीजों, मुख केंसर के 142 मरीजों, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा केंसर के 141 मरीजों को चिकित्सकीय सेवायें उपलब्ध कराई गई । कंजनाइटल मोर्तियाबिंद के जटिल ऑपरेशन भी इस षिविर के माध्यम से संपादित हुये हैं। साथ ही साथ मरीजों को वष्यकतानुसार निःशुल्क चस्मा, श्रवण यंत्र एवं कैलिपर्स जूते भी प्रदान किये गये हैं। मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जैसे बीमारियों के मरीज भी इस शिविर के माध्यम से चिकित्सकीय लाभ प्राप्त किये हैं। लाईफलाईन एक्सप्रेस के सफल संचालन के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक उपक्रमों, विभिन्न सामाजिक संगठनों जिसमें प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज, लायंस क्लब, रोटरी कल्ब,स्काउट गाइड, एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी के वालेन्टियर ने महती भूमिका निभाई है।
