नगर विकास एवं आवास विभाग ने मांगे हैं आवेदन, यहां है सिटी मैनेजर बनने का मौका

0
15

UDHD / बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग (UDHD) ने कुछ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तिथि 27 मई, 2020 थी। जिसे अब 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड देखें।

पदों का विवरण-
पद का नाम-                              पदों की संख्या-
सिटी मैनेजर (City Manager)          163

शैक्षिक योग्यता- 
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का लोक प्रशासन में एमबीए या पीजी डिप्लोमा या पीजी डिग्री या डिप्लोना पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिका दी जाएगी। अन्य जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा- 
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। 

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 28 अप्रैल, 2020
ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा कराने की अंंतिम तिथि – 10 जून, 2020

कैसे करें आवेदन- 
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://urban.bih.nic.in/ पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। समस्त जानकारी से अवगत होकर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि 10 जून, 2020 की शाम तक पूरा करें।

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।